Dadarao Keche

  • विधायक केचे ने दी चेतावनी

Loading

आर्वी. आर्वी से देऊरवाड़ा मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ सांसद रामदास तड़स तथा विधायक दादाराव केचे के हाथों हुआ था. भाजपा के कार्यकाल में इस सड़क की प्रस्तावित कीमत 60.36 करोड़ रुपए मंजूर हुई थी. परंतु महाविकास आघाड़ी सरकार ने उक्त विकास कार्य में रोडा डालकर इसे आगे नहीं बढ़ने दिया. सड़क की रोजाना अवस्था बनी हुई है. आर्वी वासी इसे लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे है. 1 मार्च से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है.

अगर 6 मार्च तक मार्ग का काम शुरू नहीं किया गया तो 8 मार्च से मुंबई में विधान भवन के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू करने की चेतावनी विधायक केचे ने दी है. उपरोक्त सड़क के विकास काम का भूमिपूजन किया गया. परंतु आघाड़ी सरकार ने राजनीति के चलते यह काम आगे नहीं बढ़ने देने का आरोप भाजपा विधायक केचे ने किया है. सत्ता का दुरुपयोग कर पालकमंत्री तथा पूर्व विधायक ने उसी सड़क का फिर एक बार भूमिपूजन का आयोजन किया था. इसलिए उपरोक्त सड़क निर्माण का लेकर तरह तरह की चर्चाए चल रही है.