चायना का प्रतिकात्मक पुतला फूंका

Loading

वर्धा. भारत-चीन सीमा विवाद के चलते 20 जवानों को शहादत देनी पडी. जिससे सभी ओर आक्रोष देखा जा रहा है. वर्धा में बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे पर भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी के पदाधिकारियों ने चायना का प्रतिकात्मक पुतला फुंककर आक्रोष जताया. उक्त समय चायना मेड टीशर्ट जलाकर रोष व्यक्त किया गया.

भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चायना का विरोध करते हुए नारेबाजी की. पश्चात भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अपर्ति की. पश्चात चायना का प्रतिकात्मक पुतला व टीशर्ट जलाकर आक्रोष जताया गया. आंदोलन में भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी के जिलाध्यक्ष अभिजीत फालके, श्याम परसोडकर, भानुदास सोमनाथे, गणेश वायकोस, विजय बुटे, संजय चावरे, योगेश घोगरे, प्रवीण पेठे, प्रवीण काटकर, वल्सिन मोखाडे सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थे.