Sameer Kunawar

  • विधायक कुणावार के प्रयास रंग लाए

Loading

हिंगनघाट (सं). कोरोना संक्रमित मरीजों लिए आवश्यक आक्सीजन प्लांट के लिए प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है. विधायक निधि से इसका निर्माण कार्य होगा. कोरोना संकट में संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है और इनके इलाज के लिए आवश्यक संसाधन में कमी होने से मरीजों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. इसे देखत हुए इलाज के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी.

इसमें आक्सीजन की कमी प्रमुखता से होने से विधायक समीर कुणावार ने अपनी विधायक निधि से आक्सीजन प्लांट के लिए 21 अप्रैल को प्रस्ताव दिया, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी देने से अब शहर में ही आक्सीजन उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए मंजूरी पत्र में शहर के उपजिला अस्पताल में इस आक्सीजन प्लांट शुरू करने की मंजूरी दी गई. करीब 5,93,4600 की लागत से प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे शहर और परीसर के संक्रमितों को अब आक्सीजन के लिए तरसना नहीं पड़ेगा.