wardha

  • कोल्ही खेकडी खेत परिसर की घटना, वनविभाग की अनदेखी

Loading

हिंगनघाट. खेत में काम कर रहे मजदूर पर बंदर ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें खेतमजदूर गंभीर रुप से घायल हुआ. उक्त घटना कोल्ही (खेकडी) के खेत परिसर में घटी. चंद्रभान बापुराव कौरते यह घायल का नाम है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत मजदूर चंद्रभान कौराते कपास के खेत में घास निकाल रहे थे. उक्त समय अचानक बंदर ने उनपर हमला कर दिया. जिससे चंद्रभान कौराते जमीन पर गिर गए. उसके बाद भी बंदर नही रुका, फिर उसने चेहरे पर हमला किया. जिसमें कौराते के आंखो के नीचे गंभीर जख्म बने. पश्चात उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले जाया गया. वहा टिका उपलब्ध नही रहने से केवल बैंडेज कर वापस भेजा गया. अब निजी अस्पताल में जाने के लिए पैसे नही रहने से उपचार के बगैर तकलीफ सहनी पड रही है. वनविभाग ने खेतमजदूर को आर्थिक मदद कर उपचार उपलब्ध करने की मांग की जा रही है. उल्लेखनीय रहे कि, परिसर में बडें प्रमाण में जंगली जीवों का आतंक है. इससे पूर्व खापरी जांगोना परिसर में जंगली सुअर ने पांच किसानों के खेत की फसल तबाह कर दी. लेकिन इसके बावजूद भी वनविभाग ध्यान देने के लिए तैयार नही है. जिससे किसानों में रोष का माहौल है.