Representative Photo
Representative Photo

Loading

पुलगांव: महाराष्ट्र सरकार ने मिसाबंदी का मानधन बंद करने के खिलाफ उच्च न्यायालय खंडपीठ नागपुर में स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ता विजयराव फलके ने याचिका दायर की.

गत 31 जुलाई 20 को महाराष्ट्र शासन की मंत्रीमंडल की बैठक में मिसाबंदी का छह माह का मानधन देकर बंद करने का फैसला लिया गया. इस आदेश के खिलाफ लोकतंत्र सेनानी फलके ने याचिका दायर कर मंत्री मंडल के फैसले को चुनौती दी.

गत सरकार ने प्रतिमाह दस हजार रुपए जीवित है तब तक देने का फैसला किया था. ओर सेनानी मयत के बाद पत्नी को आधी राशि पेंशन हेतु देने का निर्णय लिया था. हर माह देने का मतलग ही मानधन नही होता, ऐसा याचिकाकर्ता का कहना था. आनेवाली 27 सितम्बर को याचिका सुनवाई होगी. याचिका कर्ता की ओर से एड समीर सोहनी, एड सुकृत सोहनी पक्ष रखेंगे.