File Photo
File Photo

  • प्रशासकीय परिसर में खेल रहे थे ताश के पत्ते

Loading

वर्धा. प्रशासकीय परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर शहर पुलिस ने छापा मारकर 7 जुआरियों रंगेहाथ पकड़ा. उनके पास से राशि व ताश के पत्ते जब्त किये गये. जिलाधिकारी कार्यालय से सटे व न्यायालय परिसर के सामने स्थित  एम एस कँटीन के पीछे स्थित खुली जगह पर  बुधवार की दोपहर 3 से 4 बजे के करीब जुआ खेला जा रहा था. जिसकी गुप्त जानकारी शहर पुलिस को मिली. जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा डालकर  जुआ खेल रहे  मोहन किसन बनकर निवासी सिव्हिल लाईन्स ,राजेश नारायण थूल निवासी सिव्हिल लाईन्स, विजय दगडू कवाडे निवासी नालवाडी,राजविलास गोमाजी मुन निवासी डॉक्टर कॉलनी वरुड, भास्कर रंगनाथ भगत निवासी स्नेहलनगर, मनोज रामकिसन मानवतकर निवासी महादेवपुरा, विजय हरिभाऊ वानखेडे निवासी इंदिरानगर को रंगेहाथ पकड़ा.

उनके पास से ताश के पत्ते, 6665 रुपयों की राशि, 6 मोबाईल हॅन्ड सेट, ऐसा कुल  10285 रुपयों का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ  महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून  के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया.उक्त कार्रवाई थानेदार योगेश पारधी, पुलिस कर्मी  महादेव सानप, जगदीश चव्हाण, राजेश ताम्भारे, रितेश देवघरे, विकास मुंडे ने की.