गड्ढोमय हुआ एसटी डिपो मार्ग, अवागमन में हो रही मुश्कील

    Loading

    वर्धा: रामनगर से पैंथर चौक की ओर जानेवाला एसटी डिपो मार्ग पूर्णत: गड्ढेमय हो गया है़  जिससे नागरिकों को अवागमन करने में मुश्किल हो रही है़. बारीश के कारण गड्ढों में पानी जमा हो रहा है़  मार्ग पर गहरे गड्ढों का अंदेशा नहीं आने से दुपहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है. कई बार मार्ग की मरम्मतकार्य करने की मांग की गई़  लेकिन इस ओर नगर परिषद प्रशासन द्वारा निरंतर अनदेखी की जा रही है़  

    शहर के सभी मार्गों का सिमेंटीकरण किया गया है़  लेकिन यातायात के दृष्टीकोण से महत्वपूर्ण एसटी डिपो रोड के निर्माण की ओर लगातार अनदेखी की जा रही है़  कई वर्षों से इस डामरीकरनवाले मार्ग पर मरम्मतकार्य नहीं किया गया़ परिणामवश संपूर्ण मार्ग गड्ढेमय हो गया है़  यातायात में हो रही परेशानी के कारण नागरिकों में रोष बढ रहा है़ 

    यातायात के दृष्टीकोण से महत्वपूर्ण

    यह मार्ग यातायात की दृष्टीकोण से काफी महत्वपूर्ण है़  साईनगर, रामनगर, सिंदी(मेघे), रेलवे कालोनी, हिंदनगर से रेल्वे स्टेशन, बजाज चौक, बस स्थानक जाने के लिए अधिकांश लोग इसी मार्ग का उपयोग करते है़  जिससे यातायात के दृष्टीकोण से महत्वपूर्ण इस मार्ग पर हमेशा ट्रैफीक रहती है़  

    दुर्घटना का रहता डर

    मार्ग पर एसटी डिपो में बसों का बडी संख्या में आना-जाना शुरू रहता है़  इस दौरान गड्ढों को बचाते हुए निकलनेवाले दुपहिया चालक मार्ग के बिचोबीच वाहन चलाते है़  अचानक बस मार्ग पर आने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है़  समस्या का निराकरण करने मार्ग का शीघ्र गति से निर्माणकार्य करना यही एकमात्र विकल्प है़ 

    जनप्रतिनिधी की अनदेखी

    पिछले कई वर्ष से एसडी डीपो मार्ग पर मरम्मतकार्य नहीं हुआ़  परिणामवश मार्ग से अवागमन की समस्या बारीश के मौसम में बढ जाती है़  नागरिकों को हो रही परेशानी की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा़  लेकिन अब मार्ग की हालत काफी बिगड जाने से  इस ओर ध्यान देना जरूरी है़.