आखिरकार प्रगति की नीलामी रद्द, एक माह के भीतर श्रमिकों को पैसे देने का आश्वासन

Loading

सिंदी रेलवे. शहर के प्रगति उर्फ स्व़ रमेशचंद्र देवतले जिनिंग की मंगलवार को होनेवाली नीलामी सेलू के तहसीलदार महेंद्र सोनोने ने ऐन समय पर रद्द की. प्रबंधक ने एक माह में बकाया राशि देने का लिखित पत्र देने की जानकारी प्रा अ ग कलोडे ने दी.

श्रमिकों का वेतन व पेंशन तथा बकाया राशि के तौर पर 2 लाख 78 हजार की राशि प्रबंधक से लेनी है. श्रमिकों ने हक के लिए श्रमिक न्यायालय में अपील की थी. न्यायालय ने श्रमिकों का बकाया देने का निर्णय लिया था. परंतु प्रबंधक अनदेखी कर रहे थे. आखिरकार जिलाधिकारी कार्यालय से बकाया के तौर पर प्रबंधक की अनदेखी के कारण चार एकड जमीन की नीलामी करने का आदेश तहसीलदार सोनोने को दिया था. इस दौरान संस्था पर प्रशासक की नियुक्ति जिला उपनिबंधक कार्यालय ने की. जिससे दो विभाग के बिच नीलामी फंस गया था. आखिरकार मंगलवार सुबह संस्था के दरवाजे पर तहसीलदार सोनोने ने नीलामी रद्द करने की सूचना लगाई. प्रबंधक ने श्रमिकों को एक माह में बकाया राशि देने का पत्र दिया है.