wardha

  • शैलेश अग्रवाल की विरोधी पक्ष नेता देवेंन्द्र फडणवीस को चुनौती

Loading

वर्धा. केन्द्र शासन द्वारा पारित दो नए कृषि बिल व एक कानून का अनुसंधान किसानों के हित में होने की बात केन्द्र सरकार क विरोधी पक्ष नेता, पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कर रहे है. परंतु प्रत्यक्ष खेती के अनुभव से हमे इन बिल में किसानों का हित नही दिखायी देता. जिस कारण इस विषय पर विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस को खुली चर्चा करने की चुनौती किसान आरक्षण के प्रणेता शैलेश अग्रवाल ने दी है. इस संबध में उन्होने फडणवीस को पत्र भेजा है.

शैलेश अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि, केन्द्र शासन के कृषि बिल में कितने प्रावधान किसानों के हित में है? किसानों का नुकसान कम करने क्या उपाय है? इस संबंध में चर्चा करने की इच्छा है. केन्द्र सरकार ने किए उपाय, किसान आरक्षण के माध्यम से प्रस्ताविक उपाय पर सार्वजनिक मंच पर चर्चा करने मैं आपकों आहवान करता हूं. अगर इस चर्चा में आप सफल हुए तो उसका स्वागत हम करेंगे, परंतु अगर आप असफल हुए तो उसका केन्द्र सरकार व आपके द्वारा आदर ही होगा साथ किसान आरक्षण में दिये गए सूझाव पर अमल किया जाएंगा, ऐसी भी पत्र में शैलेश अग्रवाल ने कहा है.