petrol
File Pic

    Loading

    वर्धा. पेट्रोल-डिजल के मूल्य में हो रही निरंतर वृध्दि से आमजनो की कमर टूट रही है़ इसका असर अन्य सामग्री की कींमतो पर हो रहा है़ बढती महंगाई से किसान, गरीब व मध्यवर्गों का बजट बिघड रहा है़ इस ओर सरकर ने गंभीरता से ध्यान रखकर पेट्रोल-डिजल की मूल्यवृध्दि वापिस ली जाए तथा महंगाई पर नियंत्रण रखने की मांग हो हरी है़ इस मूल्यवृध्दि का विविध राजनीतिक, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भी कडे शब्दों में विरोध जताया है़ 

    सरकार प्रयासरत

    पेट्रोल-डिजल का उत्पादन हमारे देश में नहीं होता़ इस लिए हमें दूसरे देश से इसकी आपूर्ति करनी पडती है़ आवश्यकता के अनुसार इसकी खरिदारी होती है़ सरकार मूल्यवृध्दि पर नियंत्रण रखने प्रयासरत है़ -दादाराव केचे, विधायक भाजपा

    सभी वर्गों पर हो असर

    पेट्रोल-डिजल मूल्यवृध्दि का असर सभी वर्गों पर हो रहा है़ केंद्र सरकार इसपर नियंत्रण रखने में विफल रही है़ केवल भावनिकता के आधार पर काम नहीं होता़ आम जनता, किसान व मध्यम वर्ग त्रस्त हो गया है़ महंगाई आपे के बाहर जा रही है़ -अशोक शिंदे, उपनेता, शिवसेना

    महंगाई पर नियंत्रण नहीं

    पेट्रोल-डीजल का मूल्य काफी बढ गया है़ इससे आमजनो पर महंगाई की मार पड रही है़ मोदी सरकार ने पिछले सात वर्षों में महंगाई कम करने की बजाए अधिक बढा दी है़ सरकार का इसपर कोई नियंत्रण नहीं रहा है़ सामान्य जनता परेशान हो गई है़ -राजु तिमांडे, पूर्व विधायक, राकां

    मोदी सरकार विफल

    केंद्र की भाजपा सरकार पिछले सात वर्षों में विफल रही है़ पेट्रोल-डिजल में मूल्यवृध्दि से आमजनो की कमर टूट रही है़ किस आधार पर दाम बढ रहे, इसका कोई हिसाब नहीं है़ किसान व आम लोगो को राहत देने की बजाए उनपर अन्याय किया जा रहा है़ -मनोज चांदुरकर, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

    आम जनता पर अन्याय

    निरंतर पेट्रोल-डिजल का मूल्य बढने से आम जनता पर अन्याय हो रहा है़ इसका असर अन्य चिजों की खरिदारी पर हो रहा है़ केंद्र सरकार मूल्यवृध्दि वापिस ले़ पेट्रोल सौ के पार हो चुका है़ गरीबो की जेब काटने का काम केंद्र सरकार कर रही है़ -विकास दांडगे, जिलाप्रमुख, प्रहार जनशक्ती पार्टी