pulgaon

  • पुलिस क्वॉलनी से पकडा धामण सापं, सर्पमित्र व पुलिस कर्मियों का संयुक्त प्रयास

Loading

पुलगांव. पुलगांव पुलिस थाना व पुलिस कॉलोनी परिसर में तीन वर्ष से धामण प्रजाति के आठ फूट सांप का डेरा था. जिससे परिसर में दहशत फैली थी. आखिरकार शनिवार को पुलिस व सर्पमित्र ने संयुक्त अभियान चलाकर एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद धामण प्रजाति के सांप को पकडकर जंगल छोड दिया. जिससे नागरिकों ने राहत की सास ली.

पुलगांव पुलिस थाना व पुलिस कॉलोनी में गत तीन वर्ष से धामण प्रजाति का साप घुम रहा था. पुलिस स्टेशन परिसर में साप का डेरा होने से हररोज किसी न किसी को सांप के दर्शन होते थे. परंतु कोई पकड पाता उससे पहले ही सांप नदारद हो जाता. सांप के कारण छोटे बच्चे, महिला तथा पुलिस कर्मियों में डर का माहौल था.

इस संदर्भ में नाचणगांव स्थित सर्पमित्र मनीष घोडेस्वार, सिद्धांत घोडेस्वार, अतुल डोंगरे को पुलिस कर्मचारियों ने जानकारी दी. दौरान पुलिस व सर्पमित्रों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक घंटे के कडे प्रयासों के सांप को पकड लिया. पश्चात सांप को स्वच्छ पानी में धुलकर वनपरिक्षेत्र को सौंपकर जंगल में छोडा गया. तीन वर्ष बाद सांप की दहशत खत्म होने से नागरिकों ने राहत की सास ली.