10 दिनों में मात्र 7381 क्विंटल की खरिदी

  • 7793 चना उत्पादक किसानों का पंजियन

Loading

वर्धा. जिले में नाफेड के केंद्रों पर चना खरिदी शुरु है़ कन्तिु खरिदी प्रक्रिया अत्यंत कछुआ गति से होने के कारण किसान असंतोष व्यक्त कर रहे है़ चना बक्रिी के लिए जिले के 7 हजार 793 किसानों का ऑनलाईन पंजियन हुआ है़ पिछले 10 दिनों में मात्र 503 किसानों का 7 हजार 503 क्वींटल चना खरिदा जाने की जानकारी है़ चना खरिदी की प्रक्रिया को गति प्रदान करने की मांग किसान कर रहे है़

सरकारी पणन महासंघ की ओर से वर्धा, देवली, पुलगांव, आष्टी, समुद्रपुर, कारंजा व हिंगनघाट कृउबास के 7 केंद्रों पर 19 मई से चना खरिदी का शुभारंभ किया है़ सरकार ने चने का गैरंटी मूल्य 4 हजार 875 रुपए प्रति क्वींटल नश्चिति किया है़ लॉकडाऊन के कारण पंजियन तथा खरिदी प्रक्रिया पुर्णतर्‍ ठप हो गई थी़ सरकार ने अब चना खरिदी को ग्रीन सग्निल दे दिया है़ जिले के कुल 7 हजार 793 चना उत्पादक किसानों ने बक्रिी के लिए ऑनलाईन पंजियन किया था़ इनमें से पिछले दस दिनों में मात्र 530 किसानों का 7 हजार 503 क्वींटल चना खरिदा जाने की जानकारी है़ संबंधीत बाजार समिति क्षेत्र के पंजिकृत किसान अब अपना चना लेकर केंद्रों पर पहुंच रहे है़ परंतु एक दिन में केवल 20 से 25 वाहनों की खरिदारी की जा रही है़ चना खरिदी की प्रक्रिया अत्यंत कछुआ गति से चलने के कारण किसान असंतोष व्यक्त कर रहे है़

6973 किसान प्रतक्षिा में

पिछले 10 दिनों में मात्र 503 किसानों का चना खरिदा गया, तो आगामी 15 दिनों में 6 हजार 973 किसानों का चना कैसे खरिदा जाएंगा, ऐसा सवाल किसान पुछ रहे है़ दूसरी ओर वर्धा कृउबास केंद्र पर पिछले दस दिनों में मात्र 100 किसानों का चना खरिदा गया है़ जगह के अभाव का हवाला देकर दिनभरे में केवल 20 ही वाहनों को एन्ट्री दी जा रही है़ वर्धा कृउबास अंतर्गत कुल 983 किसानों ने पंजियन हुआ है़

बढ सकती है अवधि ङ्क्त शेख बिलाल

जिला मार्केटींग अधिकारी शेख बिलाल शेख याकुब ने बताया कि, सरकारी नर्दिेशानुसार चना खरिदी की प्रक्रिया चल रही है़ 7 केंद्रों पर प्रतिदिन 20 से 25 वाहनों को एन्ट्री है़ खरिदी प्रक्रिया में गति लाने की कोशीश हो रही, ऐसा भी उन्होंने बताया़