क्यूझर, ट्रैवल्स भीडंत में 13 घायल, 5 गंभीर

  • नागपुर-हैद्राबाद हाईवे क्रमांक 7 पर दारोडा परिसर की घटना

Loading

हिंगनघाट. नागपुर-हैद्राबाद हाईवे क्रमांक 7 पर दारोडा परिसर में रविवार तडके क्यूझर वाहन ने ट्रैवल्स को पिछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, हादसे में क्यूझर सवार 13 लोग घायल हुए. उनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल गंभीर रुप से घायल पांच लोगों पर वर्धा में तथा अन्य 8 पर वडनेर स्थित अस्पताल में उपचार जारी है.

इस प्रकरण में ट्रैवल्स चालक तेलंगणा के जमगांव निवासी अर्जुन येलन्ना गज्जला (48) ने शिकायत दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैवल्स चालक अर्जुन गज्जला 5 दिसंबर को सीजी 04 एनए 7776 क्रमांक की ट्रैवल्स में 40 यात्रियों को लेकर जबलपुर से हैद्रराबाद के लिए निकले थे. उनके साथ प्रदीप राठोड नामक दूसरा चालक भी मौजूद था. रविवार तडके 3.30 बजे के दौरान हैदराबाद-नागपुर महामार्ग क्रमांक 7 पर दारोडा परिसर में पिछे से आ रहे क्यूझर वाहन क्रमांक एपी 25 एक्स 5911 के चालक मोहम्मद फरीउद्दीन,बिहार निवासी ने लापरवाई से वाहन चलाकर पीछे से ट्रैवल्स को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, क्यूझर वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचुर हो गया. इस हादसे में क्यूझर वाहन में सवार 13 लोग घायल हुए.

उनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में राधेश्याम पासवान (16), पप्पु कुमार (16), सचिन कुमार (17), कुमालन सरदार (35), छोटू सरदार (30), वीरेंद्र परवान (35), लखन सिंह (65), सुशील सरदार (19), हमीद मोहम्मद (40), सुनील पासवान (30), मोहम्मद लीज्जाहद (32), वीरेंद्र पासवान (30), नरेंद्र पासवान (30) का समावेश है. घटना के बाद ट्रैवल्स चालक ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला. पश्चात एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी. दो एम्बुलेंस के जरीए 13 घायलों को वडनेर स्थित ग्रामीण भेजा गया. उनमें से कुलामन सरदार (35), सुनील सरदार (19), छोटू सरदार (30), लखन सिंह (65) व शिवनारायण (21) की हालत गंभीर होने से उन्हे वर्धा स्थित अस्पताल में रिफर किया गया.