बे पटरी हुई दो बोगिया

  • टली अनहोनी, गाडी जा रही थी दक्षीण की ओर
  • चौथे लाईन पर घटी घटना

Loading

वर्धा. दक्षीण की ओर जा रही गुड सर्विस रेल गाडी की दो बोगिया रविवार की शाम 6 बजे दौरान वर्धा में बेपटरी हुई़ ट्रेनो की आवाजावी लगभग बंद होने से बडी अनहोनी टली़ रेल विभाग ने युध्दस्तर पर मरम्मत का कार्य शुरु किया है़

प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाऊन के चलते रेल विभाग द्वारा गुड सर्विस की गाडिया बडी मात्रा में चलायी जा रही है़ रविवार की शाम 6 बजे दौरान गुड सर्विस की गाडी 8 बोगिया लेकर वर्धा स्थानक से निकली़ बजाज चौक स्थित रेलवे ओअर ब्रीज पार करते ही ट्रेन की 5 व 6 क्रमांक की बोगी नंबर 094415 व 0933313 बेपटरी हो गई़ 5 नंबर की बोगी का एक पहिया तथा एक स्प्रींग टूटने के कारण यह हादसा होने की जानकारी है़ हादसा होने के पूर्व बोगियो से आवाज आ रही थी़

गति कम होने से टली अनहोनी
उक्त ट्रेन बल्लारशाह की ओर जा रही थी़ जिससे ट्रेन वर्धा से धिमी गति से निकली़ एपीएमसी के समीप मोड होने कारण गति कम की गई़ इस दौरान यह हादसा होने से बडी अनहोनी टलने की जानकारी है़  

मुख्य लाईन पर नहीं हुआ असर
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन चौथी लाईन से गुजरने के कारण अप एण्ड डाऊन मुख्य लाईन पर किसी प्रकार की क्षती नहीं हुई़