Rain

    Loading

    वर्धा. शनिवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला़ अचानक आसमान में बादल छाए तथा तेज हवाएं शुरू हो गई थी़ पश्चात मेघ गर्जना के साथ झमाझम बारिश के साथ ही रविवार की सुबह भी हुई़ इस दौरान रविवार को सुबह 11 बजे तक सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होने से मौसम ठंडा था़ पश्चात दिनभर धूप तथा बादलों की लुकाछुपी थी़ उमस के कारण नागरिक बेहाल होते दिखाई दिए़ कई दिनों से तापमान काफी बढ़ गया है़ ऐसे में मई का आरंभ तेज बारिश से हुआ है.

    रविवार सुबह करीब 1 घंटा चली बारिश से वातावरण ठंडा हो गया था़ दोपहर के बाद उमस से नागरिक बेहाल होते दिखाई दिए़ यह बारिश जिले के कारंजा, हिंगनघाट, समुद्रपुर, पुलगांव, आष्टी, आर्वी, समुद्रपुर के कुछ हिस्सों में होने की जानकारी है़ मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश का अनुमान व्यक्त किया था़ यह अनुमान सही साबित हुआ है़ अगले कुछ दिन तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.