wardha

  • कोरोना के नियमों में होंगा संपुर्ण कार्यक्रम

Loading

वर्धा. सेवाग्राम महात्मा गांधीजी की कर्मभूमी में उनकी 151 वीं जयंती कोरोना संकट के चलते सादगीपूर्ण तरीके से मनाई जा रही है़ प्रात: 5.45 बजे रामधून के साथ जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ होगा़ कोरोना के नियम व सोशल डिस्टेन्सींग के बीच संपुर्ण उपक्रम चलाये जाएंगे़ 

wardha

       प्रतिवर्ष महात्मा गांधीजी की जयंती जिले के लिए एक उत्सव होता है़ परंतु इस वर्ष कोरोना संकट के कारण सेवाग्राम आश्रम सैलानियों के लिए बंद रखा गया है़ साथ ही जयंती कार्यक्रम भी कोरोना संकट में ही निपटाने की नौबत आ गई है़ इस बार जयंती कार्यक्रम में कोई वरिष्ठ वक्ता नहीं आ रहे है़ कोरोना नियमों के आदिन रहकर कार्यक्रम लिया जाएंगा़ इस दौरान सेवाग्राम तथा बनारस विद्यापीठ में गांधी द्वारा दिये गए पहले भाषण की प्रतियों का विमोचन व वितरण किया जाएगा़ पश्चात इस भाषण का पठन होगा़ प्रात: 5.45 बजे नई तालीम घंटाघर से रामधून चलेगी़ 6 बजे बापूकुटी स्थित प्रार्थनास्थल पर प्रार्थना ली जाएंगी़ 6 से शाम 6 बजे तक अखंड सूत यज्ञ होगा़ इस दौरान भजन कीर्तन होगा़ सुबह 9 बजे ‘वैष्णव जण तो’ भजन प्रस्तुत होगा़ इस दौरान पालकमंत्री सुनील केदार की उपस्थिती रहने की जानकारी है़ प्रतिवर्ष शालेय विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया जाता है. परंतु इस बार कोरोना के चलते किसी को भी नहीं बुलाया गया़ 

गांधी व विनोबा प्रतिमा का अनावरण

सेवाग्राम आश्रम कार्यक्रम के साथ ही जिला प्रशासन तथा सेवाग्राम विकास प्रारुप अंतर्गत विकास कामों का मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के हाथो ई-लोकार्पण किया जाएगा़ चरखागृह स्थित कबाड से निर्मित आकर्षक गांधी व विनोबा प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा़