ration shop
File Photo

  • की बीमा कवच की मांग

Loading

वर्धा. कोरोना महामारी के दौरान सस्ता अनाज राशन दूकानदार लोगों को राशन पहुंचा रही है. लेकिन उन्हे सरकार द्वारा किसी तरह की सुरक्षा नही मिली है. परिणाम स्वरुप अबतक राज्य में पांच दूकानदार की मौत हुई है. आगे ऐसा न हो इसलिए राशन दूकानदारों को 50 लाख का बीमा दें, अन्यथा आगामी 1 जून से राशन नही बटेगा, ऐसी चेतावनी वर्धा जिला राशन दूकानदार व केरोसीन संगठन ने दी है.

राशन दूकानदारों का कहना है कि, राज्य में कोरोना वायरस के चलते 5 दूकानदारों की मौत हुई है. जिस कारण दूकानदारों को 50 हजार का बीमा कवच मंजूर करें, अप्रैल, मई व जून के नर्ि‍शुल्क चावल व दाल वितरण का कमिशन तुरंत दें, जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नही होता तब तक कार्ड धारक का अंगुठा न लेते हुए नॉमिनी का अंगठा लेने के आदेश दें, तामिलनाडु की तर्ज पर दूकानदारों को मानधन दें, अन्यथा राशन वितरण बंद करने सहित कोई भी चलन अदा नही करें, ऐसी चेतावनी विभागीय अध्यक्ष संजय पाटील, वर्धा जिला अध्यक्ष संजय देशमुख, उपाध्यक्ष अश्विन साहू, सचिव प्रमोद बिरे, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश ढोढरे, सदस्य एस डी पाटील, रामेश्वर बरडे, टीकाराम गाखरे, प्रवीण ठाकरे, विज कांबले, प्रकाश टाकले, रणजित घुमडे, अनुप राऊत, रामराव चव्हाण ने दी है.