नप कर ऑनलाईन सुविधा व करों पर ब्याज रद्द बाबत

  • भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी ने सौंपा नगराध्यक्ष को ज्ञापन

Loading

वर्धा. कोरोना लॉकडाऊन के समय किसी भी नागरिक को कार्यालय में जाकर कर भरना संभव नही था़ इसी कारण सरकार द्वारा विविध विभागों में बिल का भूगतान करने के लिए आम आदमी को ढिलाई दी जाए़ इस बात को ध्यान में रखकर भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी शहरवासियों की ओर से नगरपरिषद को विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा़ नगराध्यक्ष अतुल तराले ने ज्ञापन स्विकारा़ ज्ञापन में कहा कि किसी भी माह में नप के करों पर विलंब शुल्क व ब्याज न लगाए़ शहरवासियों को नप ने कर भरने की सुविधा ऑनलाईन उपलब्ध कराए जिसके चलते कुछ व्यवहार शुरू रख सकेंगे़.

कोरोना समय में आम आदमी को प्रोत्साहन देना नप का कर्तव्य है़ इन मागों के लिए भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी ने तीव्र आंदोलन करने का इशारा दिया है़ ज्ञापन सौंपते समय भूमिपुत्र संघर्ष वाहिनी के योगेश घोगरे, प्रवीण काटकर, रितेश घोगरे, प्रवीण पेठे, समीर राऊत, पंकज इंगोले, सचिन घोडे, विवेक लोहकरे, सतीश गवली, अभिजित कुत्तरमारे, स्वप्नील किटे, अर्चित निगडे, वैभव राऊत उपस्थित थे़ हे. 

अन्यथा तीव्र आंदोलन-भूमिपुत्र महिला आघाडी
कोरोना समय में सभी का आर्थिक नियोजन बिगडने से आम आदमी को प्रोत्साहन देना प्रशासन का काम है़ आम आदमी पर विविध करों में ब्याज लगाना अन्यायकारक है़ इसलिए नप यह ब्याज कम करना चाहिए अथवा नगरपरिषद परिसर में बिलों की होली कर आंदोलन करने का इशारा भूमिपुत्र महिला आघाडी की ममता बालपांडे, रोहिनी बाबर, प्रतिभा ठाकूर, अर्चना पेठे, अलका भुगूल, पूजा वर्मा, तेजस्विनी देशमुख, अंजली गोटे, भाग्यश्री निगडे, कुंदा गाडगे ने दिया है़.