Prerna Deshbhratar

    Loading

    वर्धा. सिंदी(मेघे) वार्ड 3 आकरे लेआउट में ओपन स्पेस पर चंदा राजू कोहले द्वारा किया अतिक्रमण हटाने के आदेश नागरिकों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने दिए है़ इस बारे में नरेंद्र कांबले ने जानकारी दी गई़ परिसर में किए गए अतिक्रमण हटाने को संबंधित महिला को कहा गया था, लेकिन इस ओर निरंतर अनदेखी किए जाने से नागरिकों ने शिकायत की थी.

    लिखित शिकायत की कापी जिला परिषद मुख्याधिकारी, जिलाधिकारी, तहसीलदार, एसडीओ, गुटविकास अधिकारी के पास भेजी गई थी, लेकिन इस ओर अनदेखी की जा रही थी. उपरांत गुटविकास अधिकारी को आदेश दिए, लेकिन उनके द्वारा आदेश पर अमल नहीं किया गया. जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को आदेशित कर अतिक्रमण हटाने कहा है़ अतिक्रमण करने के बावजूद संबंधित पर नियमानुसार जुर्मानात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की गई, ऐसा भी प्रश्न उपस्थित किया गया है.

    अनशन आंदोलन करने की दी चेतावनी

    जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी ग्रामपंचायत प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है. जल्द से जल्द अगर जिलाधिकारी के आदेशानुसार अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अनशन आंदोलन करने की चेतावनी परिसर के नागरिकों ने दी है.