File Photo
File Photo

Loading

वर्धा. चंद्रपुर जिले की शराबबंदी हटाने के संबंध में समीक्षा समिति के गठन के उपरांत वर्धा जिले में भी शराबबंदी उठाई ने की मांग अब जोर पकड रही है. रिपाइं महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल पांडे व पदाधिकारियों ने जिले की शराबबंदी तुरंत हटाने के संदर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. रिपाइं ने ज्ञापन में कहा है की, जिले में धडल्ले से शराब की बिक्री की जाती है.नकली शराब के सेवन से अनेक शराबियों को जान गंवानी पडी है. तथा बंदी होने के उपरांत भी चोरी छुपे शराब बेचे जाने के कारण राजस्व भी डुब रहा है.

जिले की शराब बंदी के पल नाम के लिये रहे जाने के कारण शराब बंदी हटाने के संदर्भ में समिक्षा समिती का गठन किया जाये.ऐसी मांग की गई.

निवेदन सौंपते समय रिपाइं जनरल सेक्रेटरी अनिल कांबले, अध्यक्ष एड नरेंद्र पाटील, उपाध्यक्ष धनराज बागेश्वर,रिपाइं वर्धा शहर अध्यक्ष एड. पुरूषोत्तम धाबर्डे, रमेश रामटेके आदि उपस्थित थे. ज्ञापन की प्रतिलिपी पालकमंत्री, राज्य के गृहमंत्री, चंद्रपुर के पालकमंत्री विजय वडेट्टिवार, विरोधी नेता देवेंद्र फडणवीस, पुलिस अधीक्षक को सौंपी है.