सोयाबीन फसल पर चलाया रोटावेटर

  • छह एकड में पौधों को नहीं लगी फल्लियां

Loading

हिंगणघाट. तहसील के दरोडा के किसान अंबादास कवडू पोहाणे (50) ने सोयाबीन की खडी फसल पर रोटावेटर चला दिया़ छह एकड में पौधों को फल्लियां न लगने से उन्होंने यह निर्णय लिया.

इस खरीफ को लेकर किसानों को काफी उम्मीद थी़ परंतु अतिवृष्टी, विविध बिमारिया, इल्ली का प्रकोप आदि से सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई़ कुछ क्षेत्र में बोगस बीज के कारण किसानो को परेशानी उठानी पडी़ किसान अंबादास पोहाणे ने 12 जून 2020 को छह एकड खेत में सोयाबीन की बुआई की थी़ उन्हें 2680 रु़ प्रति बैग के हिसाब से सात बैग के 19 हजार रुपए खर्च आया़ इसके बाद सोयाबीन बुआई के लिए पांच हजार रुपए मजदूरी, दस हजार रुपए का रासायनिक खाद, दवाई के छिडकांव पर 15 हजार रुपए खर्च हुए.

पांच हजार रुपए मजदूरी व फसल पर अन्य खर्च ऐसा कुल 60 हजार रुपये लागत खर्च हुआ़ इतना कुछ करने के बाद भी प्राकृतिक आपदा के आगे किसान को घुटने टिकाने पडे़ छह एकड की फसल में फल्लिया न लगने से अंबादास बावणे हताश हो गए़ फसल हाथ से निकल जाने के कारण चिंताग्रस्त किसान ने छह एकड की खडी फसल पर रोटावेटर चलाने का निर्णय लिया़ किसान बुरे दौर से गुजर रहा है़ प्रशासन व सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान दे, ऐसी मांग सर्वत्र हो रही.