Take back the registered political matters, ext. Delegation met Police Commissioner

Loading

वर्धा. 9 अगस्त 2020 को वैश्विक आदिवासी दिन मनाने के लिए कटौती नीति पर अमल करें, इस आशय का परिपत्रक आदिवासी विकास विभाग महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया़ उक्त परिपत्रक के निषेधार्थ अखिल भारतीय आदिवासी विकास युवा परिषद ने भीख मांगों आंदोलन किया़ भीख  में मिली 101 रु. की राशि प्रकल्प कार्यालय वर्धा के जरिए आदिवासी विकास विभाग को सौंपी गई़ 

 कोरोना की आड़ में आदिवासी विकास विभाग केवल टालमटोल रवैया अपना रहा है़ 1 मई 2020 को आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पाडवी ने अनाज वितरण तथा वित्तीय सहायता करने खावटी स्वरूप की योजना बताई थी़  परंतु 4 माह के बाद भी किसी प्रकार का परिपत्रक नहीं निकाला गया़ जबकि वैश्विक आदिवासी दिन मनाने पर कैची लगा दी़  कटौती के नाम पर निकाले गए जीआर को शीघ्र हरी झंडी दी गई़ यह वैश्विक दिन मनाने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है, इसलिए अ.भा.आदिवासी विकास युवा परिषद वर्धा द्वारा आदिवासी विकास विभाग के लिए भीख  मांगो आंदोलन किया गया़.

इसके जरिए प्राप्त 101 रुपए सहायक प्रकल्प अधिकारी वर्धा के स्वाधीन किये गए़   साथ ही मांगों का निवेदन प्रकल्प अधिकारी के जरिए प्रधान सचिव को भेजा गया़  मांगे पूर्ण न होने पर आंदोलन तीव्र करने की  चेतावनी जिला युवा अध्यक्ष चंद्रशेखर मडावी, कार्याध्यक्ष वैभव पंधराम, महासचिव शंकर उईके ने दी़ आंदोलन में वर्धा युवा तहसील अध्यक्ष सचिन नराते, सेलू युवा तहसील अध्यक्ष विकास पंधराम, वर्धा शहराध्यक्ष विक्की वलके, राज मसराम सहित अन्य उपस्थित थे़.