2,500 salons, 600 parlors open in district
File Photo

  • सोमवार को जिलाधिकारी निकालेंगे नया आदेश

Loading

वर्धा. राज्य सरकार ने लॉकडाउन 5 की घोषणा कर उसे 30 जून तक बढाया है.राज्य सरकार ने रविवार को नई गाइडलाइंस जारी कर सलून, ब्यूटी पार्लर बन्द रखने के निर्देश दिये है.जिसके अनुसार जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने रविवार की रात्रि एक सुचना जारी कर सलून, ब्यूटी पार्लर व स्पा बन्द रखने के आदेश दिये है.इस संदर्भ में जिला प्रशासन सोमवार को नया आदेश जारी करेगा ऐसी जानकारी जिला सुचना अधिकारी मनीषा सालवे ने दी.कोरोना संक्रमण के कारण करीब 58 दिनों तक सलून, ब्यूटी पार्लर व स्पा बन्द थे.तीसरे चरण के लॉकडाउन की समयावधि 17 मई को समाप्त होने के बाद 4 चरण का आदेश निकालकर जिलाधिकारी भीमनवार ने यह सेवा शुरू की थी.जिसके बाद 21 मई से सलून , ब्यूटी पार्लर व स्पा शुरू हुये थे.वह भी केवल गुरुवार से रविवार तक.केवल  10 दिनों तक दुकाने शुरू  रहने के बाद फिर बन्द करने से नाई समाज पर पुनः आर्थिक संकट उभरनेवाला है.इसके पूर्व ही नाई समाज ने आर्थिक सहायता की मांग की थी.अब एक माह दुकान बंद सकते है ऐसी जानकारी है.