vaccine
File Photo

    Loading

    वर्धा. सरकार की घोषणा के बाद 2 मई से 18 प्लस से 44 आयुगुट के सभी नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया गया़ तीन-चार दिन चली इस मुहिम के बाद टीकाकरण को रोकते हुए केवल 45 प्लस को टीका देने का निर्णय हुआ़ परिणामवश जिले में जिन 6,871 युवाओं ने पहला टीका लिया हैं, अब उनके दूसरे डोज का समय समीप आ गया है़ इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से गंभीरता बरतने की मांग उठ रही है़ बता दें कि गत डेढ़ माह से जिले में टीकाकरण मुहिम प्रभावित हो गई है.

    केंद्र सरकार ने पहले हेल्थ वर्कर, उसके बाद फ्रन्टलाइन वर्करों के टीकाकरण को प्राथमिकता दी़ इसके बाद 60 से अधिक आयु के गंभीर मरीजों को टीका लगाना शुरू किया. चौथे चरण में 45 प्लस को टीका देने का निर्णय हुआ़ इससे जिलास्तर पर वैक्सीन की मांग बढ़ी. परंतु केंद्र से टीके की आपूर्ति पर ब्रेक लगने से मुहिम प्रभावित हो गई़ एक ओर टीके की कमी थी. दूसरी ओर सरकार ने 1 मई से 18 से 44 आयुगुट के नागरिकों को टीका देने का ऐलान कर दिया़ ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बढ़ गया है.

    केवल 3 दिन ही शुरू रहे केंद्र 

    राज्य सरकार ने खरीदी किये गए को-वैक्सीन डोज की एक खेप जिले में पहुंची, जो केवल 18 से 44 आयुगुट के लिए आरक्षित रखी गई़  जिले में 2 मई से कुछ केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया़  आनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर केवल तीन दिन केंद्र शुरू रहे़  इसके बाद उक्त मुहिम रोक दी गई़  ताकि वरिष्ठ नागरिकों को दूसरा डोज दिया जा सके़  वैक्सीन की कमी के कारण सरकार से अनुमति लेकर जिला प्रशासन यह निर्णय लिया़  जिले में 18 से 44 गुट के 6,871 नागरिकों ने पहला टीका लिया है. 

    6 सप्ताह के भीतर टीका जरूरी

    को-वैक्सीन का दूसरा टीका 4 से 6 सप्ताह के बाद लिया जाना अनिवार्य है, जिन युवाओं ने पहला टीका लिया हैं, अब उनके दूसरे टीके का समय नजदिक आ गया है़  इसमें विद्यार्थी, सरकारी कर्मी, फ्रन्टलाइन वर्करों का भी समावेश है़  पहले ही 45 प्लस व 60 प्लस के नागरिक दूसरे डोज के लिए दर-दर भटक रहे है़  ऐसे में युवाओं के दूसरे डोज की चुनौती प्रशासन के सामने खड़ी हो गई है़  इसे लेकर किस प्रकार की उपाय योजना की जाती है, इस ओर लाभार्थियों की नजरें लगी है. 

    2.30 लाख का हुआ टीकाकरण

    जिले में अब तक 2 लाख 30 हजार 498 ने पहला डोज लिया है, जबकि 58 हजार 369 का दूसरा डोज पूर्ण हुआ़  इसमें 16518 हेल्थ वर्करों ने पहला डोज व 11418 ने दूसरा डोज लिया़  12,473 फ्रन्टलाइन वर्कर ने पहला व 5649 ने दूसरा डोज लिया़  18-44 के बीच 6871 ने पहला डोज लिया है़ 45 से 60 में 69534 ने पहला तथा 16,505 ने दूसरा डोज लिया है़  वहीं 60 प्लस के 98,102 ने पहला व 24,797 वरिष्ठ नागरिकों ने अपना दूसरा डोज पूर्ण किया है. 

    समय पर मिलेगा दूसरा डोज

    18 से 44 आयुगुट के जिन लाभार्थियों ने पहला डोज लिया हैं, उनके दूसरे डोज का समय समीप आ गया है़  इसके लिए उपाय योजना शुरू है़  सभी लाभार्थियों को समय पर दूसरा डोज दिया जाएगा. 

    -डा़ अजय डवले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी.