18.43 लाख का माल जब्त. रेत से लदे 15 वाहन पकडे

  • तहसील प्रशासन की विशेष मुहिम

Loading

देवली. तहसील प्रशासन ने विशेष मुहिम चलाकर पखवाडे में 18 लाख 43 हजार 500 रुपयो का माल जब्त किया़ इस कार्रवाई में रेत से लदे 15 वाहन पकडे गए़ इन वाहनमालिको से 6.14 लाख का जुर्माना वसूला गया़ उक्त कार्रवाई से रेतमाफियाओं में खलबली मची है़ 

तहसील में अवैध रेतमाफियाओं ने नाक में दम कर रखा था़ परिणामवश 1 से 15 अक्टूबर दौरान विशेष धडक मुहिम चलायी गई़ 6 मंडलों के लिए प्रत्येकी 1 टिम तैयार की गई़ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी, तलाठी, कोतवाल, पुलिस कर्मियों का इसमें समावेश था़ मुहिम दौरान करीब 15 वाहन रेत की ढुलाई करते पकडे गए़ इसमें करीब 18 लाख 43 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया़ 5 वाहनों से 6 लाख 14 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया़ जबकि शेष 10 वाहनों पर 12 लाख 29 हजार का जुर्माना ठोका गया है़ तहसील के मौजा आंजी स्थित नदीतट पर 55 ब्रास, मौजा कांदेगांव नदीतट पर 30 ब्रास कुल 85 ब्रास रेत संचय जब्त किया गया़ उक्त संचय तहसील कार्यालय में जमा किया गया है़ इसके नीलामी संबंध में कार्यवाही की अनुमति उपविभागीय अधिकारी, वर्धा कार्यालय की ओर की गई है़ इस संपुर्ण कार्रवाई को तहसीलदार राजेश सरवदे, नायब तहसीलदार राजेंद्र देशमुख, बालुताई भगत, उल्हास राठोड के नेतृत्व में मंडल अधिकारी, कोतवाल, पुलिस सिपाई ने अंजाम दिया़ 

आगे भी होगी कार्रवाई

अवैधरुप से रेत का उत्खनन व ढुलाई करनेवालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी़ राजस्व प्रशासन अवैध रेती उत्खनन पर विशेष ध्यान दे रहा है़ 

-राजेश सरवदे, तहसीलदार-देवली