एसटी कर्मियों का आत्मक्लेश उपवास

Loading

वर्धा. बकाया वेतन की मांग को लेकर एसटी कर्मियो ने शुक्रवार को आत्मक्लेश उपवास आंदोलन किया़ विभागीय कार्यालय के समक्ष शुरु आंदोलन में दिनभर बारिश में कर्मचारी डटे रहे़ 

महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन ने पुरे राज्य में उक्त आंदोलन किया़ इसी तर्ज पर स्थानीय विभागीय एसटी कार्यालय के समक्ष आत्मक्लेश उपवास किया गया़ कोरोनाकाल में जोखीम उठाकर एसटी श्रमीक काम कर रहे थे़ परंतु उन्हें पिछले तीन माह का वेतन नहीं दिया गया़ बार बार निवेदन देने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया़ वेतन न मिलने से परिवार रास्ते पर आ गए है़ अन्य सरकारी अथवा महामंडल कर्मियों को नियमित वेतन दिया गया, परंतु एसटी कर्मचारियों के लिए अलग निर्णय क्यों, ऐसा सवाल उपस्थित किया गया़ बकाया वेतन शीघ्र अदा किया जाए, अन्यथा आगामी आंदोलन अधिक तीव्र होंगा़ ऐसी चेतावनी संगठन के पदाधिकारियों ने दी़ उपवास आंदोलन में विभागीय अध्यक्ष अनील माटे, सचिव तृणाल वरवटकर, कार्याध्यक्ष पंकज येसनकर, कोषाध्यक्ष संतोष निंबालकर, शम्मी पठाण, संजय काले, मधूकर शिवणकर, राजीक शेख, हरि डेहणकर, रवि गणेशकर, राहुल ढगे, अतुल गौरखेडे, निलेश उघडे सहित संगठन के सदस्य उपस्थित थे़