Leopard Attack

    Loading

    वर्धा. बकरियां चराने ले गए चरवाहे की तेंदुए के हमले में मौत हो गई. उक्त घटना समुद्रपुर तहसील के शेडगांव परिसर में मंगलवार की सुबह 11 बजे सामने आयी़  मृतक कोठेराव रामभाऊ टिपले (55) बताया गया़  सैय्यद पटेल के खाली पड़े जमीन पर शव बमराद हुआ़  इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

    जानकारी के अनुसार मृतक कोठेराव टिपले कपड़े सिलाई का काम करता था़  परंतु लाकडाउन के कारण व्यवसाय बंद होने से वह गांव की बकरियां चराने जंगल ले जाया करता था़  हमेशा की तरह मंगलवार की सुबह वह बकरियां चराने के लिए ले गया़  शेडगांव से कुछ ही दूरी पर सैय्यद पटेल के खाली जमीन पर झाड़ियों में छुपकर बैठे तेंदुए ने कोठेराव पर हमला बोल दिया़  इसमें उसकी मौत हो गई़  कोठेराव घर वापस नहीं लौटने बेटे शैलेश ने फोन लगाया़  परंतु उसे कोई प्रतिसाद नहीं मिला़ परिणावश वह पिता की तलाश में निकला.  

    खून से सना शव मिलने पर हुई पहचान 

    गांव से सटे सागौन के पेड़ों में बकरियां दिखाई दी, परंतु कोठेराव कहीं दिखाई नहीं दे रहा था़  आगे बढ़ने पर पटेल के जमीन पर खून से सना कोठेराव का शव दिखाई दिया़  खबर फैलते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर भीड़ की़  समुद्रपुर के थानेदार हेमंत चांदेवार दलबल के साथ वहां पहुंचे़  शव को देखने पर किसी वन्यजीव ने हमले की बात सामने आयी़  सूचना देने पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी वैशाली बारेकर, सह क्षेत्रसहायक विजय धात्रक, वनरक्षक योगेश पाटिल, उमेश बावणे घटनास्थल पर पहुंचे़ उक्त हमला तेंदुए ने करने की बात सामने आयी़  

    कुछ दिनों पहले हादसे में हुई थी शावक की मौत 

    कुछ दिनों पहले एक तेंदुए के शावक की हादसे में मौत हुई थी़  उसी शावक की मां परिसर में विचरण कर रही है, ऐसी चर्चा परिसर है़  घटनास्थल को उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, थानेदार हेमंत चांदेवार, पीएसआई रामदास खोत, कर्मचारी अपेक्षा मेश्राम, जयपाल सूर्यवंशी, विक्की म्हैस्के, चेतन पीसे, अमोल चौधरी, प्रवीण काले, प्रवीण चौधरी, सुमेध आगलावे, रवि वर्मा, पटवारी रेखा घोडमारे, चालक अनिल जुंबडे पहुंचे थे़  घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तुरंत 5 लाख की मदद की घोषणा की़  शेडगांव परिसर में वन्यजीव के हमले में व्यक्ति के मृत्यु की जानकारी समुद्रपुर वनपरिक्षेत्र अधिकारी वैशाली बारेकर ने उपवनसंरक्षक राकेश सेपट दी़  इसके बाद उनके निर्देश पर मदद जाहिर की.