पेट्रोल, डीजल दाम वृद्धि का शिवसेना ने किया निषेध

Loading

हिंगनघाट. आए दिन पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार केंद्र सरकार बढ़ोतरी कर रही है. जिससे जनसामान्य नागरिकों का आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है तथा महंगाई चरम सीमा पर है. उसी प्रकार केंद्र सरकार ने पारित किए कृषि बिल के संबंध में किसानों का देश की राजधानी दिल्ली में शुरू है. आंदोलन के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किए गए वक्तव्य व पेट्रोल डिजल दामवृद्धि का शिवसेना ने तीव्र निषेध किया. 

शिवसेना की ओर से कारंजा चौक पर यह निषेध आंदोलन में शिवसेना के राजेंद्र खूपसरे, नगरसेवक श्रीधर कोटकर, सतीश ढोमने, भोला चौहान, प्रकाश अनासाने, शंकर मोहमारे, मुन्ना त्रिवेदी, डा़ आदर्श गुर्जर, संजय पिंपलकर, गुणवंत वानखेडे, महेश खडसे, निखिल वाघ, प्रकाश घोड़े, रोहित बक्शी, विक्रम देवगिरकर, संजय सैयाम, सुमित आहूजा, रमेश चतुर, प्रकाश कांबले, जय रोहनकर, आशीष जैस्वाल, मनोज धनवंत, योगेश कुमार, राहुल मोहितकर, लक्ष्मण बकाने, राजू आंबटकर, मुन्ना काशीनिवास, शाम  सुखदेव, डा. गजभिए, दिलीप चौधरी, योगेश कुमार, प्रशांत आवारी, आशीष धनवीज मौजूद थे.