File Photo
File Photo

Loading

हिंगनघाट. स्थानीय बाजार समिति के छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड में सोमवार 19 अक्टूबर को 7533 क्विंटल सोयाबीन की आवक दर्ज हुई. इस सीजन की यह सर्वोच्च आवक है. किसानों ने लाए सोयाबीन को 4225 प्रति क्विंटल का भाव मिला. वह भी इस सीजन का सर्वोच्च मूल्य है. शनिवार को स्थानीय मंडी में सोयाबीन को 4130 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला था.

विशेष यह कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष सोयाबीन की आधारभूत किमत 3880 रूपये निश्चित की है. परंतु इस वर्ष स्थानीय तथा समुद्रपुर तहसील में सोयाबीन की 75 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त होने से किसानों को नाममात्र सोयाबीन का उत्पादन मिला है. कारखाना चलाने के लिए सोयाबीन खरीदना अनिवार्य होने से इस मंडी में प्रतिस्पर्धा के कारण किसानों को सोयाबीन का अच्छा मूल्य मिल रहा है.

सोयाबीन खरीदने के लिए छोटे बडे 25 खरीदीदार व्यापारी नीलामी में भाग ले रहे है. नीलामी दो सत्रों में होती है जिसमें सुबह 11 बजे पहले नीलामी तथा दोपहर 2.30 बजे के बाद अंत तक आए हुए सोयाबीन की नीलामी की जाती है. मोजमाप व अन्य बातों में पारदर्शिता रहने से इस मंडी की विश्वसनीयता