दो दिन चलेगी विशेष मुहिम, नियम तोडनेवालों की अब खैर नहीं

  • सरकारी कर्मचारी उतरेंगे सडक पर
  • उसी दिन पेश करनी होंगी रिपोर्ट

Loading

वर्धा. राज्य में सर्वाधिक कम कोरोना मरिज वर्धा में है़ फिलहाल जिले से सभी मरिजों को मुक्त कर दिया गया है़ ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 21 व 22 जून को प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है़ परिणामवश सभी सरकारी व निमसरकारी कर्मचारी सभी काम छोडकर आगामी दो दिनो में नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ जुर्मानात्मक कार्रवाई करेंगे़ इस आशय के निर्देश जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने शनिवार को जारी किए़ 

जिले में कोरोना का फैलाव अधिक न होने से स्थानीय जनता बेखौफ होकर घुम रही है़ मात्र यही बात हमारे लिए खतरे की घंटी है़ बार बार सूचना देने के बाद भी नागरिक इसका उल्लंघन कर रहे है़ बिना मास्क घुमना, सोशल डिस्टेन्स की धज्जिया उडाना, दिय गए समय का उल्लंघन, सरकारी आदेश को न मानना, जैसी बाते सामने आ रही है़  इसे देखते हुए आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है़ आनेवाले दिनों में हर विभाग स्वतंत्र कार्रवाई न करते हुए विविध विभागों के माध्यम से एक ही तरह की कार्रवाई एक ही समय में होनी चाहिए़ इसमें राजस्व, नगर प्रशासन व पुलिस विभाग का समावेश रहेंगा़ अन्य दफ्तरों के कर्मचारी भी इसमें शामील होंगे़ फलस्वरुप 21 व 22 जून को सभी सरकारी व निमसरकारी विभाग के सभी कर्मचारी सडक पर उतरेंगे़ नियम तोडनेवालों के खिलाफ जुर्मानात्मक कार्रवाई की जाएगी़ इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट उसी दिन प्रशासन को पेश करनी होंगी़  नागरिक सरकारी नियमों का पालन करें व कार्रवाई से बचे, ऐसा आवाहन जिला प्रशासन ने किया है़