State recovery rate near 95%

    Loading

    वर्धा. जिप स्थायी समिति की गुरुवार को जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के चलते झूम एप के तहत आनलाइन सभा ली गई. इसमें विविध मुद्दों पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में जिन ग्रापं में दूषित जल व घनकचरा प्रबंधन के काम हुए उन्हें निधि उपलब्ध कराने, आंगनवाड़ी इमारत निर्माण व दुरुस्ती का काम जिप के निर्माण विभाग स्तर पर किए जाने, इंझाला ग्रापं में चल रहे कामकाज की जांच करने की मांग की गई.

    कोविड टीकाकरण केंद्र में तकनीकि व पूर्ण प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति करने, जिन उपकेंद्रो में पर्याप्त जगह नहीं, ऐसे गांवों में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिप सदस्य पंकज सायंकार ने की़ दिव्यांगों के लिए केंद्रों पर सुविधा प्रदान करने, ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ने उन पर इलाज कराने नजदिकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश अध्यक्ष ने दिए़

    एक ठेकेदार को मात्र 3 काम दें

    राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र के काम एक ठेकेदार को देने से अन्य काम पूर्ण नहीं हो पाते़ किये गए काम घटिया दर्जे के है़ इसलिए एक ठेकेदार के पास तीन से अधिक काम न देने का प्रस्ताव पारित करने की मांग सभापति मृणाल माटे ने की.

    कोविड टीकाकरण के लिए जिप व पंस सदस्यों का फ्रन्टलाइन वर्कर में समावेश करने, ग्रापं सरपंच, सदस्यों को भी टीका देने का नियोजन करने की मांग सायंकार ने की़ आनलाइन सभा में जिप उपाध्यक्ष वैशाली येरावार, सभापति माधव चंदनखेड़े, विजय आगलावे, मृणाल माटे, सरस्वती मडावी, मुकाअ डा़ सचिन ओम्बासे, अतिरिक्त मुकाअ सत्यजीत बडे, उपमुकाअ विपुल जाधव, मुख्य लेखा अधिकारी सदाशिव शेलके, जिप के विभाग प्रमुख, शासकीय अधिकारी शामिल हुए थे़

    CS का करें तबादला : शिंदे

    पिपरी (मेघे) निवासी आनंद चांदेकर की समय पर इलाज न होने के कारण घर में ही मृत्यु हो गई़ उनके लिए एम्बुलेंस मंगवाने शल्य चिकित्सक डा़ सचिन तड़स से कई बार संपर्क किया गया, परंतु उन्होंने किसी प्रकार का प्रतिसाद नहीं दिया़ पश्चात डीएचओ से संपर्क करने पर एम्बुलेंस भेजी गई़ समय रहते एम्बुलेंस पहुंचती तो वे बच जाते़ इस कठिन स्थिति में सहयोग न करने वाले सीएस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

    सीएस का जिले से तबादले का प्रस्ताव लेने की मांग गुटनेता संजय शिंदे ने की़ टीके के अभाव से कुछ केंद्र बंद होने से टीके उपलब्ध कराने तथा वायगांव निपानी में टीकाकरण केंद्र शुरू करने की मांग शिंदे ने की़