विद्यार्थियों के लिए बस सेवा शुरु करें

  • समता परिषद का विभागीय नियंत्रक को ज्ञापन

Loading

वर्धा. सरकार ने कक्षा 9 से 12 वीं तक की स्कूले शुरु कर दी है. परंतू पुरी क्षमता से एसटी सेवा शुरु न होने के कारण ग्रामीण अंचल के छात्र स्कूलों में नहीं जा पा रहे़ इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में एसटी सेवा पूर्ववत शुरु करें. इस आशय की मांग म. फुले समता परिषद ने विभागीय नियंत्रक को सौंपे ज्ञापन में की.

ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी काफी परेशानी उठाकर अपनी शिक्षा पुरी कर रहे है़ उन्हें गांव से शहर स्कूल में पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो पाता़ इससे उन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड रहा है़ 23 दिसंबर से सरकार ने राज्य की कक्षा 9 से 12 वीं तक की स्कूले आरंभ कर दी है़ परंतु एसटी बस सेवा शुरु न होने से विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है़ कोरोना के चलते आज भी ग्रामीण क्षेत्र में एसटी की फेरिया सुचारु तरीके से शुरु नहीं हो पायी है़ इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए विद्यार्थियों को राहत देने की मांग समता परिषद ने परिवहन मंत्री अनिल परब को भेजे ज्ञापन में की है.

इसके अलावा जिलाधिकारी को भी मांग का ज्ञापन भेजा गया. इस दौरान समता परिषद के अध्यक्ष प्रा. दिवाकर गमे, जिलाध्यक्ष निलकंठ पिसे, विनय डहाके, विशाल हजारे, निलकंठ राऊत, एड. महेंद्र धोटे, सविता भोगले, भरत चौधरी, रेखा खेलकर, किरण कडु, जयंत भालेराव, कवडु बुरंगे, खोलेश्वर ताजने, प्रशिल चाहते, सुनिल ढाले, पुंडलिक नागतोडे, विरेंद्र नागतोडे, संजय म्हस्के, श्रीपाद जुमडे, विद्यार्थी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.