ग्रामीण अस्पताल में अत्यावश्यक सेवा शुरू करें

Loading

आष्टी. आष्टी के नगरपंचायत स्थापना से लेकर ग्रामीण अस्पताल की मंजूरी तक इमारत निर्माण करने तक पूर्व विधायक अमर काले ने अथक प्रयास किए है़ आष्टी से ग्रामीण परिसर सटा है़  ग्रामीण परिसर के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए शहर के ग्रामीण अस्पताल पर नर्भिर रहना पडता है़  इसलिए आष्टी के ग्रामीण अस्पताल में अत्याधुनिक सेवा सुविधा मुहैया करने की मांग तहसील युवक कांग्रेस व कार्यकर्ताओं ने पालकमंत्री सुनिल केदार को निवेदन सौंपकर की है़ 

इस अस्पताल में एक्स रे मशीन है़ परंतु अभी तक टेक्निशियन रूजू नही हुआ़ अस्पताल में आक्सिजन सिलिंडर तथा आवश्यक दवाई की कल्लित होती है़ तहसील के नागरिक आर्वी के उपजिला अस्पताल पर नर्भिर होते है़ अस्पताल में आयसीयू विभाग नही है़ कोरोना महामारी को ध्यान में रख यहां पर आयसीयू विभाग होना आवश्यक है़  सभी आवश्यक विभाग इस अस्पताल में शुरू किए तो तहसील के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा़  ऐसी मांग तहसील युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल लाड, जिप सदस्य त्रिलोकचंद कोहले, ज्ञानेश्वर जमालपुरे, इश्वर वरकड, शेखर केचे, संजय शिरभाते, डा प्रदीप राणे, सोनु माणिकपुरे, गौरव बिजवे, पठान, इरफान कुरेशी, रेहान कुरेशी, नगरसेवक दिनेश सावरकर, बबलू हसन आदि ने सामाजिक दूरी रखकर निवेदन सौंपा़