Super… Now Bappa will come online…

Loading

वर्धा. सभी भक्तों को विघ्नहर्ता गणेश के आगमन की आस लगी हुई है. परंतु वही दूसरी ओर कोरोना भाविक व बाप्पा के बिच संकट बनकर खडा है. जिससे बाप्पा के आगमन से लेकर खरीददारी तक सभी को लेकर भाविकों की चिंता बढ गई है. परंतु इस चिंता को दूर करते हुए अब बाप्पा ऑनलाइन ही घर लाया जा सकता है.

प्रतिवर्ष बाप्पा का आगमन हर्षोल्लास व उत्साह के साथ किया जाता है. इस वर्ष कोरोना का संकट रुकावट ना पैदा करें इसके लिए विग्नहर्ता डॉट कॉम से बाप्पा को घर लाया जा सकता है. कोरोना का बढता प्रादुर्भाव ध्यान में लेकर तथा बाजार की भीड टालने व वर्धा के विख्यात मूर्तिकारों ने तैयार किए सुंदर व आकर्षक मूर्तियों की खरीदी घर बैठे मोबाईल से करने का अवसर भाविकों के लिए उपलब्ध है. पेशे से अभियंता मुकूल नगराले, भूषण भोगे व विघ्नहर्ता मित्र परिवार ने यह संकल्पना साकार की है. इस संकल्पना का विधायक डा़ पंकज भोयर द्वारा प्रक्षेपण किया गया. जिसके जरीए भाविक घर बैठे आकर्षक बाप्पा की मूर्तियों की बुकींग कर सकेंगे. फल स्वरुप बाजार में भीड कम होकर संक्रमण का खतरा भी कम होगा. इस अनोखे उपक्रम की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.