कोरोना नियंत्रित करने प्रशासन को सहयोग करें – सांसद रामदास तडस

  • 350 कामगारों को किराना किट वितरित

Loading

पुलगांव. संपूर्ण विश्व में कोरोना का संकट है़ इस कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासशील है़ शासन ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए संचारबंदी लगाई तथा कुछ स्थानों पर प्रतिबंधात्मक क्षेत्र 

भी तैयार किए़ कोरोना को जितने के लिए प्रशासन को सहयोग करने का आवाहन सांसद रामदास तडस ने किया है़ सांसद तडस पुलगांव में जयभारत टेक्सटाईल मिल के 350 कामगारों को जीवनावश्यक किराना किट वितरण प्रसंग पर बोल रहे थे़ इस समय पुलगांव नगराध्यक्षा शितल संजय गाते, महाप्रबंधक सोनी, नयारा एनर्जी के अग्रवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेश सचिव संजय गाते, भाजपा शहर अध्यक्ष नितीन बडगे, नगरसेविका माधुरी इंगले, दुर्गा व्यास, इस्सार के राधा कृष्णा, जयभारत के जैन उपस्थित थे़.

शासकीय नियम का पालन हो व कामगारों को मदद मिले़ इसलिए यह जीवनावश्यक किराना किट मिल प्रबंधक को दी़ महाविकास आघाडी सरकार के उदासिन रवैये से पिछले भाजपा सरकार ने जिले के विकास हेतू बडे प्रमाण में निधी मंजूर किया था़ जिले में अधिकांश विकासात्मक काम प्रलंबित होने से जिले का विकास संथ पडा है़ ऐसा आरोप सांसद तडस् ने किया़ किट वितरण प्रसंग पर महादेव फनसे, तुषार वाघ, मनोज वालदे, राजीव जयस्वाल, सुरेश सुखीजा, मानसिंघ झांझोटे, आकाश दुबे, संतोश तिवारी, राजकुमार पनपालिया, नंदनसिंग ठाकुर, भारत नागपाल, पवन व्यास, रत्नेश दुबे, राजेश गुप्ता, गजू गालपिल्लेवार व कामगार उपस्थित थे़