किसान आंदोलन को विविध संगठनों का समर्थन

  • भारत बंद में शामील होने का आहवान

Loading

वर्धा. ग्यारह दिनों से दील्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सभी स्तर से समर्थन मिल रहा है़ जिले की विविध संगठनो ने भी पुरा समर्थन घोषीत करते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद में शामील होने का आहवान किया है़ 

महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति का किसान आंदोलन को पुरा समर्थन होने की जानकारी राज्य सरचिटणीस विजय कोंबे ने दी़ तीनों कानून रद्द किये जाए, ऐसी मांग कर डा़ एम.एस. स्वामिनाथन आयोग की शिफारसो पर अमल करे. सहित महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया़ दिल्ली में शुरु किसान आंदोलन को समर्थन का पत्र राज्याध्यक्ष उदय शिंदे (सातारा) सरचिटणीस विजय कोंबे (वर्धा) ने भेजा है़ 8 दिसंबर को स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा परिसर में सुबह 11 बजे एकत्रीत आकर मोर्चा निकाला जाएगा़ इसमें शिक्षकों ने बडी संख्या में शामील होने का आहवान नरेंद्र गाडेकर, महेंद्र भुते, रामदास खेकारे, मनीष ठाकरे, अजय काकडे, प्रदीप तपासे, मनोहर डाखोले, चंद्रशेखर ठाकरे, प्रशांत निंभोरकर, गुणवंत बाराहाते, सुधीर सगणे, विनोद सोनोने, सीमा पट्टे, सुनील भोकरे, शीतल बालसराफ, संतोष डंभारे, सुनील वाघ, सुधिर ताटेवार, अशोक गलांडे, विनायक मेंघरे, राकेश साटोणे, प्रीतम लोहकरे, विनीत आहाके, दीपक शेकार, सुरेश चव्हाण, इक्बाल सिद्दिकी, निलेश गुल्हाने, सुनिता डगवार, श्रद्धा देशमुख, मनोज भेंडे, किशोर वाघ, यशवंत बोरिकर, दादाराव चाफले, अजय बोबडे, अजय बोडखे, पद्माकर हांडे, राजेश आत्राम, यशवंत कुकडे, सुदेश खोब्रागडे, प्रकाश तिखे, प्रशांत कुडे, प्रशांत ढवले, संदीप अतकरणे, सतिष घोडे, सुरेश ढोले, श्रीकांत अहेरराव, गजानन फटिंग, प्रदीप देशमुख, नितीन डाबरे, चंद्रशेखर शिवणकर, पंजाबसिंग बावरी, अशोक डोंगरे, संतोष कोडापे आदि ने किया है.

इसके अलावा युवा परिवर्तन की आवाज संगठन के संस्थापक अध्यक्ष निहाल पांडे ने भी किसान आंदोलन को समर्थन दर्शाते हुए भारत बंद में शामील होने का आहवान किया है़ वर्धा, हिंगनघाट, देवली व आर्वी में शांतीप्रिय तरीके से अभिनव आंदोलन किया जाएगा, ऐसा पांडे ने बताया़ किसान आंदोलन के समर्थन में आष्टी तहसील कृषि संघ ने बंद में शामील होने निर्णय लिया है़ राष्ट्रीय ओबीसी मुक्ती मोर्चा ने मंगलवार को बंद का समर्थन किया है़ इसमें शामील होने के लिए जिलाध्यक्ष तुषार पेंढारकर जनता से अपील की़ इसके अलावा जिले की विविध सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व धार्मीक संगठनों ने किसान आंदोलन को समर्थन घोषीत किया है. 

भारत बंद में शामील हो – गुढे

केंद्र सरकार ने जारी किए कृषी बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन शुरु है़ किसान आंदोलन को शिवसेना का पुरा समर्थन है़ मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया गया़ इसमें आम जनता ने भी शामील होने का आहवान पूर्व सांसद तथा शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख अनंत गुढे ने किया है़ उक्त कानून किसानों के लिए हानीकारक व अमीरो के लिए लाभदायी है़ इसे शीघ्र रद्द करें, ऐसा भी उन्होंने कहा़