तडीपार बदमाश निकला चोर, मोनार्क स्टील में लगाई थी सेंध

Loading

वर्धा. मोनार्क स्टील में सेंध लगानेवाले शातीर चोर को वर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ जांचपडताल में उक्त आरोपी नागपुर से तडीपार होने जानकारी सामने आयी़ उससे पुलिस ने चोरी की नगद व मोबाईल 15 हजार 480 का माल जब्त कर लिया़ 

बता दे कि, 18 जून को शहर के मुख्य मार्केट स्थित मोनार्क स्टील में सेंध लगाकर 50 हजार की नगद उडायी थी़ दूकान के संचालक पवन घनश्याम अग्रवाल (45) की शिकायत पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी़ आसपडोस के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले थे, इसमें चोर की हरकते कैद हुई थी़ इसके आधार पर आगे की जांच शुरु कर दी़ इसमें नागपुर से तडीपार आरोपी इन दिनों ईतवारा बाजार परिसर में निवासीत होने की खबर पुलिस को लगी़ पुलिस ने चलाखी से बजरंग उर्फ भज्जु सत्यवान चावरे (40) को हिरासत लिया़ पुछताछ में उसने चोरी की बात कबुली़ उससे नगद 14 हजार 780 रु़ , एक मोबाईल ऐसा कुल 15 हजार 480 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ पुछताछ में अन्य कुछ मामले उजागर होने की संभावना पुलिस ने जताई है़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डा़ बसवराज तेली, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप के मार्गदर्शन में थानेदार योगेश पारधी के नर्दिेशानुसार विशेष दस्ते के बाबा बोरकुटे, राजु वैरागडे, महादेव सानप, जगदिश चव्हाण, गितेश देवघरे, विकास मुंडे, गंगाधर तांबारे ने अंजाम दिया़