Jadu Tona, Black Magic
Representational Pic (File Photo)

    Loading

    वर्धा. युवती पर अघोरी विद्या प्रकरण मामले में आखिरकार मुख्य आरोपी तांत्रिक डीआर सर्वोत्तम झाडे (37) को पुलिस ने धरदबोचा़ काफी मशक्कत के बाद रामनगर पुलिस की टीम ने उसे भंडारा से हिरासत में लिया़ इसके पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था़ प्रकरण में अब तक कुल 8 आरोपी पुलिस ने अरेस्ट कर लिए है.

    ज्ञात हो कि 80 करोड़ रुपए की बारिश कराने के नाम पर 21 वर्षीय युवती पर अघोरी विद्या का प्रयोग किया गया था़ इसमें पीड़िता का दो वर्षों से शोषण चल रहा था़ प्रकरण में लिप्त पीड़िता की मां, चाचा, चाची, तांत्रिक सहित अन्य कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया गया था़ प्रकरण में आरोपियों द्वारा कोडवर्ड का उपयोग किया जा रहा था़ जैसे तांत्रिक को डीआर, पीड़िता को कोरो पेपर बुलाया जाता था़ मामला दर्ज होते ही रामनगर पुलिस ने पीड़िता के चाचा, तांत्रिक का मुख्य साथी बालू उर्फ प्रवीण मंगरुलकर को हिरासत में लिया.

    80 करोड़ की बारिश कराने का दिखाया लालच

    इसके बाद प्रवीण के दो साथी दीपक व पंकज पाटिल को कब्जे में लिया़ पश्चात मां व 37 वर्षीय महिला तथा अमित चौधरी को गिरफ्तार किया गया था़  तांत्रिक (डीआर) की तलाश में रामनगर पुलिस की टीम लगी हुई थी़  आखिरकार तांत्रिक भंडारा में छीपा होने की भनक लगते ही टीम वहां पहुंची़  बड़ी चालाकी से तांत्रिक सर्वोत्तम झाडे (37) को शनिवार की दोपहर हिरासत में लेने की जानकारी है़  अब इस प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासे सामने आने की संभावना पुलिस ने जताई है़ प्रकरण की जांच थानेदार धनाजी जलक के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विष्णु भांडवले व उनकी टीम कर रही है.