काली फित लगाकर शिक्षक  समिति ने किया निषेध

Loading

वर्धा. नोडल अधिकारी अनिल मालोदे के हुए निबंधन के विरोध में 2 जून को प्राथमिक शक्षिक समिति ने काली फित लगाकर निषेध व्यक्ति किया.

वर्धा पंचायत समिति अंतर्गत सावंगी मेघे प्राथमिक स्कूल के शक्षिक अनिल मालोदे सावंगी में नोडल अधिकारी के तौर पर कार्यरत है. बगैन अनुमति बाहर गांव से आयी व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. क्वारंटाइन में होकर भी संबंधित व्यक्ति व परिजनों द्वारा नियमों का पालन नही किया गया. जिसके लिए अनिल मालोदे को जम्मिेदार मानकर उन्हे निलंबित किया गया. लेकिन मालोदे का निलंबन उचित नही है. जिसके विरोध में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शक्षिक समिति ने 2व 3 जून को काली फित लगाकर काम करने का नर्णिय लिया. जिसके तहत मंगलवार को काली फित लगाकर निषेध व्यक्त किया गया.