टेम्पररी राशनकार्ड धारकों को मिले मुफ्त चावल, दाल – विधायक कुणावार ने किया आश्वस्त

Loading

सिंदी रेलवे़.  कोरोना संक्रमण रोकने हेतू घोषित लॉकडाऊन से कई लोगों के कामकाज बंद हो गए़ बढते लॉकडाऊन की सीमा से बेरोजगार हुए मजदूरों तथा छोटे व्यवसायिकों पर भूखों मरने की नौबत आ गई़ कई बेरोजगारों के पास राशनकार्ड नही होने से उन्हें राशन दुकानों से अनाज भी नही मिला जहां नप प्रशासन द्वारा 391 लोगों की सूचि बनाकर टेम्पररी राशनकार्ड बनाकर उन्हें मई माह में अनाज उपलब्ध कराया गया़ केसरी राशनकार्ड धारकों को 2 रूपये किलो गेंहू्, 3 रूपये किलो चावल राशन दुकानों से मिलता है़ मुफ्त चावल, दाल योजना का लाभ टेम्पररी राशनकार्ड धारकों को नही मिल रहा है़.

उन्हें यह लाभ मिलने हेतू सचिव अमोल सोनटक्के, प्रशांत कलोडे, पंकज पराते, स्नेहल कलोडे ने विधायक समीर कुणावार से मदद मांगी थी जन्हिोंने जिला आपूर्ति अधिकारी भेंडे, तहसीलदार महेंद्र सोनवने से चर्चा कर जून माह में उन्हें अनाज देने पर तथा मुफ्त चावल, दाल योजना का लाभ देने के लिए आश्वस्त किया़ टेम्पररी राशन कार्डधारकों को 8 रूपये किलो गेंहू्, 12 रूपये किलो की दर से सस्ता अनाज दिया जा रहा है़ समीर कुणावार ने इस कार्य की सराहना कर प्रशासन से और भी चर्चा कर उन्हें मुफ्त चावल, गेंहू योजना में शामिल करने के प्रति प्रयास करने की बात कही़