Tension in Mahadevapura regarding the content zone

  • पुलिस ने किया बल का प्रयोग,
  • प्रशासकीय कामकाज में रोडा
  • पुलिस बंदोबस्त तैनात
  • नागरिक उमडे सडक पर

Loading

वर्धा: शहर के महादेवपुरा में मृतक महिला कोरोनाबाधित पाये जाने से प्रशासन ने परिसर में प्रतिबंधात्मक उपाययोजना शुरु कर दी. गुरुवार की देर रात्रि एक मार्ग सील करने को लेकर कुछ लोगो ने विरोध जताया. इससे पुलिस व नागरिक एकदूसरे के सामने आ गए. आधे घंटे तक चले इस हंगामे को शांत करने पुलिस को बल का प्रयोग करना पडा. घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप, उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

बता दे कि, गुरुवार की दोपहर महादेवपुरा निवासी 76 वर्षिय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. इसके बाद प्रशासन ने परिसर कन्टेनमेन्ट जोन घोषीत कर दिया‍. एक एक कर मार्ग सील करने की प्रक्रिया चल रही थी. देर रात्रि खैरकार गैरेज समीप का मार्ग सील करने कुछ कर्मचारी पहुंचे. किन्तु उक्त मार्ग सील न किया जाए, इस बात पर कुछ लोगो ने विरोध जताना शुरु कर दिया. संबंधीत कर्मियो से गालीगलौज कर सरकारी काम में रोडा पैदा किया.

यह बात पता चलते ही उपविभागीय अधिकारी व एसडीपीओ दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. तबतक परिसर में सैकडो की भीड जमा हुई थी. विरोध बढता देख पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जिससे जमाव तितर बितर हो गया. यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चला. इस दौरान परिसर के कुछ लोगो को प्रशासन ने समझाया, जिससे भिड पर काबू पाया गया. एक परिवार के विरोध के चलते यह पुरा हंगामा होने की जानकारी है. परिसर में पुलिस ने तगडा बंदोबस्त रखा था. सरकारी काम में रोडा पैदा करनेवालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश एसडीओ सुरेश बगले व एसडीपीओ पियुष जगताप ने दिए.