Farmers Protest in Wardha

    Loading

    वर्धा. स्थानीय बजाज चौराहा परिसर में चल रहे किसान-मजदूर आंदोलन को 231 दिन पूरे हो गए़ केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून का विरोध जताने तथा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में यह आंदोलन किया जा रहा है़ रविवार को आंदोलन स्थल पर गणपत देशमुख को अभिवादन किया गया़ पुरोगामी विचारवंत, लेखक, कवि अण्णाभाऊ साठे जयंती मनाई गई़ आजाद समाजवादी पार्टी ने आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार का निषेध जताया.

    आंदोलन के दौरान पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष राहुल प्रधान, भीम आर्मि के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष प्रफुल शेंडे, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष आशीष सोनटक्के, आजाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मेश्राम ने अपने विचार व्यक्त किए.

    इस प्रसंग पर मोहन खैरकार, श्रेया गोडे, डा़ प्रमोद टाले, दामोधर उघडे, रामचंन्द्र घंगारे, संजय भगत, गजानन पखाले, बाबाराव गोडघाटे, गजेन्द्र सुरकार, बाबाराव कामडी, भोला पाटिल, अमरदिप ढोबले, राजू वानखेड़े, समीर पबधाम आदि की उपस्थिति थी.