Kovishield 'first batch of vaccines depart from' Serum Institute of India '

Loading

वर्धा. कोरोना टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है़  गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे वर्धा के लिए 20,500 डोज की पहले खेप की आपूर्ति हुई है़  जिप के औषधि भंडार में निर्मित कोल्ड रूम में वैक्सीन का संचय किया गया है़ 16 जनवरी को पहले दिन 6 केंद्रों पर 600 लोगों को टीका लगाएंगे.

जिले में 6 केंद्रों में व्यवस्था

उल्लेखनीय है कि  देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है़  ऐसी स्थिति में 10 माह के बाद कोरोना वैक्सीन को अनुमति मिली़  इसी तर्ज पर जिला प्रशासन को भी सरकार द्वारा पहली खेप में 20, 500 डोज की आपूर्ति हुई है़ कोविशील्ड टीका लेकर पहुंचे शीत तकनीकी विशेषज्ञ विजय ढगे, चालक बंडू ताटे व वैक्सीन वैन का तालिया बजाकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अजय डवले, सीएस डा़ सचिन तडस ने स्वागत किया़  इस अवसर पर अतिरिक्त सीएस डा़ नितिन निमोदिया, डा़ सुनतकरी, डा़ गाठे, जिप के मुख्य औषधि निर्माण अधिकारी सोज्वल उघडे, जिला स्वास्थ्य परिचारिका गीता मेश्राम आदि उपस्थित थी़ 

प्रथम चरण में 9,225 लाभार्थियों को डोज 

जिले में कुल 17,869 लोगों को डोज दिया जाएंगे़  प्रथम चरण में 9,225 लाभार्थियों को डोज देंगे़ जबकि दूसरा डोज इन्हीं लाभार्थियों को 28 दिनों के बाद देंगे़  उद्घाटन 16 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे़ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में उद्घाटन कार्यक्रम नहीं लिया जाएगा़ 16 को पहले दिन 6 केंद्र तैनात रखे गए है़ं.

इसमें सेवाग्राम, सावंगी के अस्पताल, जिला अस्पताल, हिंगनघाट व आर्वी के उपजिला अस्पताल तथा सेलू के ग्रामीण अस्पताल का समावेश है़  हर केंद्र पर 100 लोग सहित 600 लोगों का टीकाकरण होगा़  इन सभी को मोबाइल पर मैसेज भेजे जाएंगे़ टीकाकरण लिए वैक्सीन वैन, प्रशिक्षित कर्मी, ‍विशेषज्ञ चिकित्सक व उनकी टीम को तैनात किया गया. शेष बचे हुए लोगों का आगामी दिनों में टीकाकरण किया जाएंगा.

दिए जाएंगे 2 डोज

स्वास्थ्य प्रशासन ने बताया कि जिले को कोविशील्ड नाम की वैक्सीन प्राप्त हुई है़  इसकी आपूर्ति सिरम कंपनी, पुणे द्वारा की गई है़ वैक्सीन के 2 डोज देने होते है़ं  एक डोज 0.5 एमएल का है़  इसे इन्ट्रामस्कुलर पध्दति से लगाया जाता है़ एक डोज 16 लोगों को दिया जाएगा़  दूसरा डोज अगले माह दिया जाएगा़  टीका देने के 15 दिन बाद शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप होती है.