FIR

  • रामनगर पुलिस की कार्रवाई

Loading

वर्धा. नेता का सत्कार करना रविवार को स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को काफी महंगा पडा. रामनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 40 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़. प्रकरण आगे आने से दिनभर राजनीतिक गलिहारो में चर्चाओ का बाजार गर्म रहा़.

सूत्रो के अनुसार देवली के एक भाजपा नेता की प्रदेशस्तर पर नियुक्ती हुई़ फलस्वरुप स्थानीय कार्यकर्ताओं ने धंतोली के भाजपा कार्यालय में नेता के सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया़ इसमें जिला, तहसील व शहर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी मात्रा में उपस्थित थे़ कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सींग की धज्जियां उड रही थी़. इसकी सूचना किसी ने तहसीलदार को दी़ उन्होंने रामनगर पुलिस को सूचित किया़ इसके आधार पर रामनगर पुलिस का एक दस्ता 11 बजे भाजपा कार्यालय में पहुंचा़ अचानक पुलिस को देख उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारियो में खलबली मच गई़ पश्चात एक एक कर वहां से कुछ लोग नौ दो ग्यारह हो गए़ घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस की टिम वापिस लौट गई़. जमावबंदी होते हुए इतने बडे पैमाने पर कार्यकर्ता इकठ्ठा कर कार्यक्रम लिये जाने से प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश रामनगर पुलिस को दिए़.

पुलिस ने भाजपा के शहर अध्यक्ष पवन परियाल, किसाननेता प्रशांत इंगले तिगांवकर, महामंत्री गुंड्डू कावले, जिप सदस्य सुनिता ढवले, पूर्व पंस सभापति मंजुष दुधबडे, नप उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकूर, पार्षद प्रशांत बुर्ले, निलेश किटे, विरु पांडे, श्रीधर देशमुख, शितल डोंगरे, वर्धा तहसीलप्रमुख गिरीष कांबले, सेलु तहसील प्रमुख अशोक कलोडे अन्य 35 से 40 कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 135 महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया़ कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित धारा 37(1)(3) आदेश का उल्लंघन किये जाने की जानकारी रामनगर पुलिस ने दी़