online-fraud
ऑनलाइन धोखाधड़ी

Loading

पुलगांव. शहर में इन दिनो आम जनता की लूट करने अपराधिक तत्व नये नये तरीके अपना रहे है. इस कार्य में फोन आता है कि, बैंक से मैनेजर बोल रहे है. आपका खाता लॉक हो गया है. आपका खाता नंबर ओर एटीएम नंबर दो, इस तरह से किसी ने नंबर दिया तो तुरंत खाते से राशि दूसरे खाते में ट्रान्सफर हो जाती है. 

कई नागरिग ऑनलाइन स्नैपडील, एैमेझॉन, फ्लिप कार्ड से खरीदी करने के बाद दो तीन दिन बाद मोबाईल में मैसेज के साथ एक फोन आता है. कि ऑनलाइन खरीदी पर आपको लाखों रुपए की कार का नंबर लगा है. अगर आपको कार चाहिए या उस कीमत की राशि चाहिए तो खाता नंबर की मांग की जाती है. अगर व्यक्ति झांसे में आकर खाता नंबर देता है तो उसके साथ भारी लूट की जाती है. इस तरह की कई घटनाएं पुलगांव-नाचणगांव परिसर के कई व्यक्ति के साथ हो चुका है. जिससे कई शिकायते दर्ज की है. लेकिन अब तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. इस तरह की एक लूट का शिकार कवठा ग्राम का एक किसान हुआ है. अपने खेत में टावर लगावाने के लालच में 25 हजार रुपए गवा चुका है. आम जनता को अपना एटीएम व खाता नंबर किसी को भी न दें, जिस पर होनेवाली गलत घटना से बच पायेंगे.