Water Supply

    Loading

    वर्धा. शहर से सटी ग्रामपंचायत के कार्यक्षेत्र में नागरिकों को आवश्यक प्रमाण में पानी मिले, इस लिए शासन की ओर से पिपरी प्लस 13 यह योजना अनेक वर्षों से चलाई जा रही है. परंतु पानी की टंकी के अधूरे निर्माण कार्य से नागरिक पानी से वंचित थे. इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य पंकज सायंकार ने स्थायी समिति की बैठक में बार-बार सिफारिश की. इसकी दखल लेकर काम को शुरूआत की गई है.

    पिपरी प्लस 13 इस योजना के संदर्भ में अनेक जगह पानी की टंकी का अधूरा निर्माण कार्य तथा पाइप लाइन का काम पूर्ण नहीं किया गया. इस संदर्भ में जिला परिषद सदस्य सायंकार ने रखे प्रश्न पर गौर करके प्राधिकरण के अधिकारी काटकर ने तुरंत बैठक ली. बोरगांव मेघे परिसर का निरीक्षण कर काम की शुरूआत की, जिससे जलापूर्ति का प्रश्न अब सुलझने के आसार नजर आ रहे हैं.

    मनमानी शुल्क को लेकर शिकायत

    शहर के अग्रगामी स्कूल प्रबंधन की ओर से पालकों से मनमानी शुल्क वसूला जा रहा था. इस संदर्भ में पालकों ने जिला परिषद सदस्य पंकज सायंकार से मुलाकात की. उन्होंने तुरंत गौर कर पालकों के साथ शिक्षाधिकारी से चर्चा की. शिक्षाधिकारी को निवेदन देकर मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग की.