school
File Photo

  • 63 शिक्षक संक्रमित

Loading

वर्धा. राज्य शासन के आदेश के बाद जिले में सोमवार से स्कूल शुरु हुए. दूसरे दिन यानि मंगलवार को जिले के 35 प्रतिशत यानि 127 स्कूल शुरु हुए. जिसमें 2203 विद्यार्थी उपस्थित रहें.

सरकार के निर्देशानुकसार स्कूल शुरु करने से पूर्व सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है. जिसके तहत अबतक जिले के 94 फीसदी यानि 3102 शिक्षकों की जांच की गई. जिसमें 63 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. 1.16 फीसदी शिक्षक संक्रमित है. मंगलवार को 127 स्कूल शुरु हुए. स्कूल शुरु होने का प्रमाण 35 फीसदी है.

विद्यार्थियों की उपस्थिति 8.29 फीसदी

जिले में कोरोना संक्रमण के बिच कक्षा 9 वीं से 10 वीं तक स्कूल शुरु किए गए. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन मंगलवार को 2203 विद्यार्थी उपस्थित रहें. जो 8.29 फीसदी है. वही सोमवार को 1971 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे थे. 

नियमों का हो रहा पालन

स्कूलों में विद्यार्थियों को किसी तरह का कोरोना संक्रमण न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है. जिसके तहत विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचने के बाद उनके हाथ सैनिटराईज किए गए. पश्चात टेम्परेचर जांचा गया. संबंधित स्कूलों को पूर्ण रुप से सैनिटराईज किया गया.