Wardha Traffic Signal Bandh

  • अनुशासित करने प्लान जरूरी, सिटी के सिग्नल बंद, नागरिक परेशान

Loading

वर्धा. सिटी की ट्राफिक व्यवस्था पूर्णत: चरमरा गई है़  मार्गों पर शुरू गटर योजना का कार्य, अतिक्रमण की वजह से सभी मार्ग सिकुड गए है़  ऐसे में सिटी के मेन रोड, बैचलर रोड का कुछ हिस्सा, रेलवे स्टेशन तथा अन्य पुराने मार्गों से दुपहिया से आवागमन में परेशानी हो रही है़  भूलवश मार्ग से कार लेकर गए तो ट्राफिक में फंसना तय है़  सिग्नल भी बंद ही है़  कोई भी कहीं से भी अपना वाहन मार्ग से चलाता है़, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है़  शहर का ट्राफिक अनुशासित करने के लिए यातायात विभाग द्वारा प्लान तयार करने की जरूरत है़  अन्यथा आगामी कुछ दिनों में अस्तव्यस्त ट्राफिक की समस्या निश्चित ही बढ़ने वाली है़  कोरोना के कारण प्रशासन ने कड़े नियम लागू किए थे़, जिससे शहर के मार्गों पर भी ज्यादा भीड़ नहीं रहती थी़  जब भी मार्केट खुलता मार्गों पर भीड नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता.  

वन वे, पी-1, पी-2 पार्किंग नियम लागू करना जरूरी 

पिछले डेढ़ साल से यह सिलसिला चलता आ रहा है़, लेकिन अब कोरोना संक्रमण घटने से 21 जून से सभी निमयों को हटाया जा रहा है, जिससे आगामी दिनों में ट्राफिक की प्रतिदिन समस्या बढ़ने वाली है़  मार्गों पर शुरू गटर योजना के निर्माण कार्य तथा अतिक्रमण के मद्देनजर सिटी के सिग्नल शुरू करने से लेकर वन वे, पी-1, पी-2 पार्किंग नियम लागू कर यातायात प्लान ट्राफिक विभाग को करना जरूरी है.  

सिग्नल पर किए गए खर्च का नहीं हुआ कोई फायदा

शहर के ट्राफिक को अनुशासित करने के लिए बजाज चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, पोस्ट आफिस, आर्वी नाका चौक पर ट्राफिक सिग्नल प्रणाली शुरू की गई थी़  इसके लिए लगभग 45 लाख का खर्च होने की जानकारी है़  इसके बावजूद भी शहर में गटर योजना तथा मार्गों का निर्माण कार्य शुरू हुआ़  तब से बंद सिग्नल प्रणाली अभी भी शुरू नहीं हुई है़  सिग्नल पर किये खर्च का कोई फायदा नहीं हुआ़  

शहर में दुर्घटनाओं की संख्या में होगी वृद्धि

मेन रोड पर गटर योजना का कार्य शुरू है़‍  यह कार्य आगे भी कुछ दिन जारी रहेगा़  सोमवार से कोरोना के नियम हट जाने के बाद सुबह से देर रात तक मार्गों पर ट्राफिक रहने वाला है़  हाल ही में सिटी थाने के सामने गटर योजना के कारण हादसा घटा था़  इस प्रकार के हादसे तथा ट्राफिक जाम से बचने के लिए पुलिस के यातायात विभाग को नियोजन करना जरूरी रहेगा़  अन्यथा हादसों में निश्चित ही वृद्धि होने का डर बना रहेगा.   

बढ़ाए गए शहर के यातायात प्वाइंट 

कहीं भी ट्राफिक समस्या निर्माण न हो इसके लिए यातायात प्वाइंट बढ़ाए गए है़  आगामी दिनों में भामटीपुरा व अन्य मार्गों से वन वे नियम लागू किया जाएगा़  फिलहाल मेन रोड पर निर्माण कार्य शुरू रहने से थोड़ी परेशानी आ रही है़, लेकिन ट्राफिक अनुशासित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.  

-राजेश कडू,विभाग प्रमुख-RTO.