श्रद्धालुओं का वाहन धू-धू कर जला

  • बाबा फरिद दरगाह टेकडी परिसर की घटना

Loading

गिरड. स्थानीय बाबा फरीद दरगाह टेकड़ी पर दर्शनार्थ आए श्रध्दालुओं की कार अचानक धू-धू कर जलने लगी़ यह बात ध्यान में आते ही कार में सवार चार यात्री जान बचाकर बाहर निकल आये़ उक्त घटना गुरुवार, 10 दिसंबर की दोपहर टेकडी परिसर में सामने घटी़ 

कोरोना महामारी के चलते पिछले 8 माह से धार्मीक स्थल बंद रखे गए थे़ परंतु अब कुछ शर्तो के आधार पर सरकार ने धार्मीक स्थल शुरु करने की अनुमति प्रदान की है़ फलस्वरुप गिरड के बाबा फरीद दरगाह टेकडी पर श्रध्दालुओं का आनाजाना शुरु हो गया है़ सैकडों की संख्या में श्रध्दालु यहां आ रहे है़ हिंगनघाट निवासी चार श्रध्दालु अपनी कार में गिरड पहुंचे़ परंतु बाबा शेख फरीद की दरगाह परिसर में अचानक उनकी कार में आग लग गई़ यह बात ध्यान में आते ही सभी कार से बाहर निकल आए़ देखते ही देखते कार पुर्णत: जलकर खाक हो गई़ हादसे में कोई जिवितहानी नहीं घटी़ यह हादसा घटते ही परिसर में खलबली मच गई़ इसमें कार का भारी नुकसान हुआ.