2 एकड़ में तीन क्विंटल कपास, किसान ने गटका जहर

Loading

देवली. प्राकृतिक आपदा से जिले का किसान आर्थिक संकट में घिर गया है़ तहसील के वाटखेडा निवासी देवेंद्र संतोष येंगडे (52) को दो एकड में मात्र 3 क्विंटल कपास का उत्पादन हुआ़ लागत खर्च भी न निकल पाने से चिंतीन किसान ने जहर गटक कर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली़ उक्त मामला प्रकाश में आते ही सर्वत्र खलबली मच गई़

बता दे कि, वाटखेडा निवासी देवेंद्र संतोष येंगडे ने 16 नवम्बर की सुबह घर में ही जहर गटक लिया़ यह बात ध्यान में आते ही उन्हें सावंगी के अस्पताल में दाखील करवाया़ परंतु उपचार के दौरान बुधवार की रात्रि उन्होंने दम तोड दिया़ देवेंद्र की ओर दो एकड खेती है़ इसमें कपास की फसल ली थी़ परंतु बोंड इल्ली से संपुर्ण फसल नष्ट हो गई.

दो एकड में मात्रा तीन क्विंटल कपास उसके हाथ लगा़ तब से देवेंद्र काफी चिंतीत था़ दूसरी ओर कर्ज का बोझ बढते ही जा रहा था़ ऐसे परिवार का पालनपोषण कैसे करें, यह चिंता उसे खाये जा रही थी़ इसी चिंता में उसने घर में ही जहर गटक कर आत्महत्या कर ली़ वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र व बुजुर्ग पिता को छोड गया़ परिवार का मुखिया चले जाने से येंगडे परिवार पर दुखो का पहाड टूट पडा है़